Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amarnath Yatra: सिर्फ 2 राज्यों को छोड़ सभी राज्यों में भारी बारिश होगी, अमरनाथ यात्रा बंद, उत्तराखंड में बादल फटने से ऐसे हालात

Amarnaath Yatra: सिर्फ 2 राज्यों को छोड़ सभी राज्यों में भारी बारिश होगी, अमरनाथ यात्रा बंद, उत्तराखंड में बादल फटने से ऐसे हालात

Amarnath Yatra closed: खराब मौसम की वजह से एक बार फिर Amarnath यात्रा बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीरर में भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरे हैं। इस कारण बद्रीनाथ हाईवे भी बंद हो चुका है। यह हाईवे 10 दिनों में चौथी बार बंद हुआ है। बता दें अगले 24 घंटे में 2 राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

शुक्रवार को उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा, जिससे पुल बह गया। चल गांव में 200 लोग फंसे हैं। SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है। IMD ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Amarnath Yatra: सिर्फ 2 राज्यों को छोड़ सभी राज्यों में भारी बारिश होगी, अमरनाथ यात्रा बंद, उत्तराखंड में बादल फटने से ऐसे हालात
Amarnath Yatra: सिर्फ 2 राज्यों को छोड़ सभी राज्यों में भारी बारिश होगी, अमरनाथ यात्रा बंद, उत्तराखंड में बादल फटने से ऐसे हालात

MP-UP में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में भी रेड अलर्ट जारी है। यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। आलप्पुझा के निचले क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है। सड़कों पर नाव चल रही।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु।

अब तक कहां-कितनी बारिश

मध्य प्रदेश में 8.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। राजस्थान में 8.5 एमएम, गुजरात में 12.8 एमएम, दिल्ली में 12 एमएम, उत्तर प्रदेश में 8.5 एमएम, महाराष्ट्र में 17.7 एमएम, बिहार में 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 37 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। दक्षिण भारत में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मध्य प्रदेश में सामान्य से 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पूर्वी-पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट