Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: 10 जुलाई तक होगी मूसलाधार बारिश, इंदौर में नदियां उफान पर, अपने क्षेत्र का भी जानें मौसम

mp weather update 07 july 2023

MP Weather Update: There will be torrential rain till July 10, rivers are in spate in Indore, know the weather of your area too

MP Weather Update: अरब सागर में बना बारिश का स्ट्रांग सिस्टम मध्य प्रदेश में भी सक्रिय हो गया है। इससे प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। खंडवा, छिंदवाड़ा, धार और विदिशा में भी यही हाल है। पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। टीकमगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 2 लोगों ने दम तोड़ दिया।

MP Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि 10 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी। इससे अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट आई है। गुरुवार को मंडला और रीवा में डेढ़ इंच बारिश हुई है। इंदौर और पचमढ़ी में पौन इंच बारिश हुई है। मलाजखंड, खजुराहो, उज्जैन, सतना और जबलपुर में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

इंदौर में एक घंटे में एक इंच हुई बारिश
MP Weather Update: इंदौर में गुरुवार को खूब बारिश हुई। शाम को मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। एक घंटे में एक इंच बारिश हुई है। कुछ सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश के कारण बीआरटीएस एबी रोड के कुछ हिस्से में जलभराव हुआ है। ऐसा ही हाल पलासिया, हुकुमचंद घंटाघर, गीता भवन के पास भी है।

बारिश के कारण रेडिसन से खजराना चौराहा तक लगा जाम
MP Weather Update: बारिश की वजह से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, सत्य साईं चौराहा समेत कई जगहों पर जाम के हालत बन गए। घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। इस मानसून में भोपाल, इंदौर में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। अभी और बारिश होने के आसार हैं। इंदौर की कई नदियां उफान पर हैं।

इंदौर में किस दिन-कितनी बारिश हुई
MP Weather Update: इंदौर में एक जुलाई को 19.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। 2 जुलाई को 14 मिलीमीटर, 3 जुलाई को 7.6 मिलीमीटर, 4 जुलाई को 22 मिलीमीटर, 5 जुलाई को 0.3 मिलीमीटर, 6 जुलाई को 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस बरसात में अब तक 195 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट