Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान

उज्जैन। प्रदेश में 62 हजार बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता नए युवाओं एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। बूथ विस्तारक योजना के तहत भाजपा से छूटे हुए लोगों को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम करेंगे। यह बात गुरुवार को भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रेस से चर्चा में कही।

10 घंटे तक जिले के बूथों पर भ्रमण करेंगे

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के तहत बनाई समिति में स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जुड़े हैं। शर्मा ने बताया बूथ विस्तारक योजना अभियान के अंतर्गत ही वे 10 घंटे तक जिले के बूथों पर भ्रमण करेंगे। बूथ अध्यक्ष और भाजपा के कार्यकर्ताओं के घर भोजन करेंगे। बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत समाज के ऐसे प्रबुद्ध वर्ग को भाजपा से जोड़ेंगे जिनका समाज में प्रभाव है लेकिन भाजपा से अब तक नहीं जुड़े हुए हैं। बहरहाल अब देखना है कि भाजपा के इस अभियान से पार्टी को कितना फायदा होगा।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट