Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश में स्टार्ट- अप को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति आएगी- सीएम शिवराज

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नयी नीति पेश की जाएगी और उद्यम पूंजी कोष भी स्थापित किया जाएगा।

चौहान ने इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद ‘‘स्टार्ट इन इंदौर’’ सम्मेलन में शहर के स्टार्ट-अप उद्यमियों के साथ संवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा,”अगर हमें भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, तो स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना ही होगा। इसलिए हमने तय किया है कि हम राज्य की नयी स्टार्ट-अप नीति जल्द ही पेश करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों ने स्टार्टअप को बड़ी कंपनियों के रूप में बदल दिया। हमें प्रतिभाशाली बच्चों पर गर्व है. ये बच्चे स्टार्टअप की प्रेरणा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्टार्टअप के लिए टीम का गठन कर आगे बढ़ेगी। स्टार्टअप एक छोटी शुरुआत है लेकिन उम्मीद है कि बड़ा आंदोलन बनेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्टार्टअप पर सम्मिट भी किया जाएगा। स्टार्टअप के लिए मिले सुझाव काफी महत्व रखते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट