Mradhubhashi
Search
Close this search box.

52 जिलों का बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड क्या कहता हैv?

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक : विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने सौंपा 52 जिलों का रिपोर्ट कार्ड

भोपाल। मिशन विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति को लेकर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में प्रदेश के सभी 52 जिलों के लिए वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक लिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जिलों में जमीनी स्तर पर भाजपा की मजबूती, कार्यकर्ताओं के कामकाज, उम्मीदवारों की जनता के बीच छवि सहित कई बिंदुओं पर जिले का रिपोर्ट कार्ड संगठन के सामने रखा गया है। वहीं बैठक में आगामी पांच माह के कार्यक्रमों को तय किया गया है।

इसके अलावा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अभियान चलाया जाएगा। लाडली बहना योजना और युवा रोजगार योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितातानंद शर्मा प्रदेश,भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने पार्टी के 14 से 15 वरिष्ठ नेताओं से जिलों का फीडबैक लिया है। इसमें ट्राइबल जिलों में पार्टी की स्थिति मजबूत दिख रही है। वहीं कुछ जिलों में भाजपा की स्थिति कमजोर नजर आ रही है, वहां पर संगठन का फोकस रहेगा।

माइनस पॉइंट वाले जिलों में संघ और संगठन की पूरी नजर रहेगी। बैठक में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य,जयभान सिंह पवैया, हरीशंकर खटीक ने रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट