Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL 2023 : Mumbai ने दी Hyderabad को शिकस्त, आखिरी ओवर में अर्जुन का कमाल

IPL 2023 : Mumbai ने दी Hyderabad को शिकस्त, आखिरी ओवर में अर्जुन का कमाल

IPL 2023 : नई दिल्ली। मारक्रम सेना की जीत का सिलसिल टूट गया है। वहीं, रोहित ब्रिगेड की जीत की हैट्रिक कंप्लीट हो गई है। मुंबई ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से विजयी परचम फहराया। मुंबई ने 193 रन का लक्ष्य रखा और हैदराबाद को 178 पर ढेर हो गई। हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की दरकार थी। अर्जुन तेंदुलकर ने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 5 रन खर्च किए। उन्होंने आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला विकेट लिया।

इससे पहले, मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी मुंबई ने सधी हुई शुरुआत की। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रोहित ने 18 गेंदों में 28 रन बनाकर पांचवें ओवर में टी नटराजन का शिकार बने। ईशान ने दूसरे विकेट के लिए कैमरन ग्रीन के संग 46 रन की साझेदारी की। ईशान की पारी का अंत मार्को यानसन ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर किया। उन्होंने 31 गेंदों में 38 रन जुटाए। यानसन ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव (7) को अपने जाल में फंसाया।

ग्रीन ने चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा (17 गेंदों में 37) के संग 56 रन की पार्टनरशिप की। वर्मा को 17वें ओवर में भुवनेश्वर ने आउट किया। ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए टिम डेविड (11 गेंदों में 16) के साथ 41 रन की साझेदारी की। डेविड अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रनआउट हुए। ग्रीन 40 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। यह उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट