Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ी और अहम बैठक बुलाई थी। जिसमें मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, एसीएस गृह राजेश राजौरा, सीएम के ओएसडी अंशुमान सिंह और एडीजी आदर्श कटियार मौजूद थे। बैठक में सभी जिलों के एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें मध्य प्रदेश पुलिस पर गर्व है वह बहुत अच्छा काम करती है।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने विगत दिनों अच्छी कार्रवाई की है। इसलिए वह पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं। बीते दिनों नक्सल के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्यवाही की सीएम ने विशेष तौर से प्रशंसा की।बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी। और निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए।विगत दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने पर भी बधाई दी।सीएम ने अहाते बंद होने की बात भी की और कहा कि अवैध शराब न बिके इस पर सतत नजर रखे और कार्यवाई करे। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करे। साइबर अपराध को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सायबर अपराध पर निरंतर कार्यवाई करे । तकनीक का इस्तेमाल करे। अवैध रेत खनन को लेकर बोले कि पुलिस ने अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्यवाई की है।

पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख ले और रिव्यू कर ले।जल्द ही डीएफओ के साथ बैठक करेंगे।अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जायेगा।कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।सोशल मीडिया पर नजर रखे, भ्रामक खबरे, संवेदन हीन , कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालो को पहचाने और आवश्यक कार्यवाई करे।गौरतलब है कि मध्यप्रदेश को शांति का टापू कहा जाता है। ज्यादा बड़ी गतिविधियां मध्यप्रदेश में देखने को नहीं मिलती हैं।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही साफ कर चुके हैं कि मध्यप्रदेश में गुंडों माफियाओं का राज नहीं चल पाएगा। सीएम पहले ही कह चुके हैं कि जो व्यक्ति ऐसा करेगा उसको जमीन में गाड़ दिया जाएगा। हालांकि दूसरे राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में क्राइम रेट बहुत कम है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट