Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भार्गव ने किया ट्रांसफर पॉलिसी का समर्थन, बोले पॉलिसी बनी तो मंत्रियों पर कम होगा दबाव

भोपाल। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की जा रही ट्रांसफर पालिसी का समर्थन किया है। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी बननी चाहिए। सीनियर और जूनियर के हिसाब से तबादले होने चाहिए। भार्गव ने कहा कि प्रदेश में जैसे ही ट्रांसफर पॉलिसी लागू होगी तो मंत्रियों और विधायकों पर दबाव कम हो जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि साफ और स्वच्छ तरीके से ट्रांसफर पॉलिसी बनाई जानी चाहिए,अगर ऐसा होता है तो लंबे समय तक ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को शहर में भी काम करने का मौका मिलेगा और लंबे समय तक शहर में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलना चाहिए। वही आरक्षण को लेकर  मंत्री गोपाल भार्गव ने चुप्पी साधी हैं लेकिन जातिवाद खत्म होने की वह पैरवी करते हुए नज़र आए।

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास करना है तो जातिवाद खत्म होना चाहिए। उन्होनो कहा कि आजादी के बाद से ही जातिवाद खत्म होना चाहिए था लेकिन समय के साथ राजनीतिक कारण वंश जातिवाद खत्म होने की जगह और बढ़ता चला गया ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट