Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस का आरोप भाजपा ने ठाकुरों को आदिवासियों से लड़वाया

भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा ली गई कैबिनेट व राज्य मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में आदिवासी मंत्रियों की नदारदगी पर कांग्रेस ने तंज कसा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहां कि विभाजनकारी राजनीति जब कोई पार्टी करती है  तो उसे अपने घर मे भी नुकसान सहना पड़ता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने विभाजनकारी रणनीति के तहत ठाकुरों को आदिवासियों से लड़ने का काम किया है। उन्होनो कहा कि भाजपा ने लगातार लड़ाने का काम किया जिसके चलते उन्हें उनके घर के अंदर ही इसका भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं भाजपा के मंत्रियों द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर कल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने फटकार लगाई इसको लेकर भी अब्बास हफीज ने हमला बोलते हुए कहा कि क्या बीएल संतोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर आपत्ति कर सकते है। उन्होनो कहा कि संविधानिक पद पर बैठने वाले भाजपा नेता लगातार अनर्गल बयान देते हैं। जब ऊपर से ही कंट्रोल नहीं है तो नीचे क्या कंट्रोल होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट