Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मतदाता सूची तैयार करने में जुटा निर्वाचन आयोग, जल्द जारी होगी पंचायत चुनावों की तारीख

इंदौर। मध्यप्रदेश में होने वाले जनपद पंचायत के चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। 2014 के परिसीमन के आधार पर राज्य शासन के निर्णय अनुसार मतदाता सूची तैयार की जा चुकी है, जिसमें त्रुटियां दूर कर अंतिम प्रकाशन 6 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।

इंदौर से प्रदेश के तमाम जनपद ग्राम पंचायतों में आने वाले समय में चुनाव आयोजित किए जाने हैं। चुनाव में मानी जाने वाली मतदान सूची को लेकर अधिकारी पूरी तरह से मतदान सूची तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मतदान सूची को लेकर अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसे मतदाताओं की सूची जो ग्राम पंचायतें के मतदान प्रभावित हुए थे उनके लिए 2014 के परिसीमन के आधार पर राज्य शासन ने जो निर्णय निर्वाचन करवाने के लिए लिया था जो प्रभावित पंचायतें हैं वहां पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है।

बहरहाल एक ओर देखा जा रहा है कि पंचायत चुनावों के परसिमन पर कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। अब ऐसे में पंचायत चुनावों पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है यह तो वक्त ही बताएगा।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट