S Jaishankar On Bharat Name Row: दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के इन्विटेशन कार्ड पर इंडिया की जगह भारत (Bharat) लिखने पर चल रहे विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- जो लोग भारत नाम पर आपत्ति जता रहे हैं, उन्हें संविधान पढ़ लेना चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा कि इंडिया दैट इज भारत (Bharat) और यह संविधान में है। मैं हर किसी को संविधान पढ़ने के लिए कहूंगा। जब आप भारत (Bharat) कहते हैं तो एक अर्थ-एक समझ और एक अनुमान आता है। मुझे लगता है कि यही हमारे संविधान में भी परिलक्षित है।
कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को जी-20 सम्मेलन के डिनर इनवाइट पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत (Bharat) लिखे जाने का दावा किया था। इसके बाद से विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम भी इंडिया है। इनका कहना है कि इंडिया गठबंधन से डरकर राष्ट्रपति ऑफ भारत का इस्तेमाल किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे के बारे में प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत का उल्लेख किया।
सरकारी इंतजाम पर भी आलोचना
जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के लिए सरकार के इंतजाम की भी विपक्ष आलोचना कर रहा है। इस पर एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि किसी को लगता है कि वे लुटियंस दिल्ली या विज्ञान भवन में अधिक सुविधाजनक महसूस कर रहे थे तो यह उनका विशेषाधिकार था। वही, उनकी दुनिया थी और तब शिखर सम्मेलन की बैठकें ऐसे समय हुईं, जहां देश का प्रभाव संभवतः विज्ञान भवन या उसके दो किलोमीटर (लुटियंस दिल्ली) तक में रहा हो। उन्होंने कहा कि यह अलग युग है, यह अलग सरकार है और यह अलग विचार प्रक्रिया है।
पीएम के इंडोनेशिया दौरे के कार्ड पर लिखा भारत (Bharat)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इंडोनेशिया दौरे के कार्ड पर भी इंडिया (India) की जगह भारत (Bharat) लिखा है। आज प्रधानमंत्री 20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन (ASEAN-India Summit) और 18वें पूर्वी एशियन सम्मेलन (East Asian Conference) में भाग लेने इंडोनेशिया (Indonesia) जा रहे हैं।
इसके कार्ड को लेकर कांग्रेस (Congress) ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने ट्विट किया- देखो मोदी सरकार कितनी कंफ्यूज है! इवेंट का नाम 20वां आसियान-इंडिया सम्मेलन है, जिसमें हिस्से लेंगे भारत के प्रधानमंत्री। यह सब ड्रामा इसलिए हो रहा है, क्योंकि विपक्ष एकजुट हो रहा है।