विपिन जैन/बड़वाह – प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 6 में श्री नारायण गौड़ पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा शाला में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पुजारी गौड़,यशवन्त कर्मा, मणिराम वालवाण्डरे, श्रीमती रामकुवर अधीक्षिका, श्रीमती विष्णु कान्ति सोलंकी, श्रीमती रेखा सोलंकी प्रधानपाठक का माल्यार्पण कर सरस्वती का फोटो भेंट किया।
प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 6 में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
- Mradubhashi
- September 6, 2023
- 11:32 am
ये भी पढ़ें...