Mradhubhashi
Search
Close this search box.

95 रुपए की बचत में बने करोड़पति, अपनाए निवेश का ये बेहतर प्लॉन

Business News: कोरोना की घातक महामारी के बाद अब धीरे-धीरे मार्केट सुधरने लगा है और बाजार में बहार आने लगी है। ऐसे में लोग अब कमाई के साथ बचत और निवेश के बारे में सोंचने लगे हैं। अब हम बात करते हैं एक ऐसी योजना की जिसमें निवेश कर आप जल्द करोड़पति बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

30 साल में बने करोड़पति

इस योजना के तहत आप रोजाना 95 रुपए की बचत कर करोड़पति बन सकते हैं। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( SIP) निवेश का एक बेहतर जरिया है। SIP में एकमुश्त रकम जमा करने की बजाय हर महीने में तयशुदा अमाउंट जमा कर सकते हैं। एक्सिस बैंक के SIP कैल्कुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने 2,861 रुपए का निवेश करते हैं तो 30 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपए की एकमुश्त रकम मिल जाएगी। इस के अनुसार निवेशकर्ता तयशुदा किस्त देकर तीन दशक बाद करोड़पति बन सकता है।

मिलता है बेहतर रिटर्न

इसके लिए अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी तय किया गया है। हालांकि , रिटर्न में बदलाव संभव है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान निवेश का एक ऐसा योजनाबद्ध तरीका है, जिसके जरिए आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं। आप स्वयं प्लॉनिंग कर निवेश की राशि, निवेश की अवधि भी तय कर सकते हैं और समय-समय पर एसआईपी की रकम को घटा या बढ़ा भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट