Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमेरिका ने लिया काबुल धमाके का बदला, एयरस्ट्राइक में मास्टरमाइंड हुआ ढेर

काबुल: काबुल के दिल दहला देने वाले और दर्दनाक बम धमाके का अमेरिका ने बदला ले लिया है। अफगानिस्तान में आईएस के आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक में काबुल हमले का मास्टरमाइंड मारा गया।

13 जवानों की शहादत का लिया बदला

काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में अमेरिका के 13 जवान मारे गए थे और करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी इसके साथ ही कई लोग धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके के बाद अमेरिका ने कहा था कि वह चुप नहीं बैठेगा और अपने जवानों की शहादत का बदला लेगा। काबुल हमले के एक दिन बाद ही अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बमबारी की। इस तरह से 48 घंटे के भीतर अपने 13 सैनिकों की मौत का बदला आईएसआईएस-के से ले लिया।

नंगहर प्रांत में किया ढेर

पेंटागन ने जानकारी देते हुए बताया कि मानवरहित विमान के जरिए आईएस के ठिकाने पर बमबारी की गई। यह हमला अफगानिस्तान के नंगहर प्रांत में किया गया। इस हमले में साजिशकर्ता को मार गिराया गया है जबकि कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। नंगहर प्रांत पाकिस्तान से लगा हुआ है और इसको आईएस का गढ़ माना जाता है। इस हमले में 11 अमेरिकी जवान, दो ब्रिटिश नागरिकों सहित करीब 200 लोग मारे गए और 1276 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

11.5 किलो विस्फोटक लेकर पहुंचा था फिदायीन

एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि आमतौर पर आत्मघाती दो से साढ़े चार किलो विस्फोटक लेकर चलते हैं, लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाला फिदायीन करीब 11.5 किलो विस्फोटक लादकर पहुंचा था। इस वजह से त्रासदी इतनी भयानक हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट