Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोर्ट परिसर बना अखाड़ा, वकील को जमकर पीटा और फाड़े कपड़े

विदिशा। विदिशा का कोर्ट परिसर शुक्रवार को अखाड़े में तब्दील हो गया। दोपहर में कोर्ट में पैरवी करने जा रहे एक वकील की कुछ महिलाओं ने लात, घूंसे और चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। वकील का कहना है कि हमलावरों ने उनकी आंखों पर स्प्रे किया और मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। वकील ने कोर्ट परिसर से भाग कर जान बचाई। वहीं महिलाओं का कहना है कि वकील गवाही देने से रोक रहा था। वह हमें परेशान कर रहा था। वकील का नाम भागचंद अहिरवार बताया जा रहा है।

कोर्ट परिसर में हुई मारपीट

टीआई कमलेश सोनी के मुताबिक वकील भागचंद और व्यापारी दीपक जैन के बीच एक विवाद के मामले में शुक्रवार पेशी थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर के सामने कुछ महिलाओं और युवकों ने भागचंद के साथ मारपीट कर दी। सिविल लाइन थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए हैं।

रुपए और मोबाइल छीना

वकील का आरोप है कि हमलावरों ने 14 हजार 500 रुपए और मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना को देखने के लिए कोर्ट के बाहर सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज वकीलों ने शाम को थाने पहुंचकर नाराजगी जताई। अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल वर्मा का कहना था कि प्लानिंग के तहत मारपीट की गई है। पहले वकील की आंखों में ज्वलनशील पदार्थ डाला गया जिससे वह नीचे गिर गया। फिर पिटाई की गई। उन्होंने कहा कि पिटाई का वीडियो मेरे पास उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट