Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सावधान,सतर्क,होशियार हो जाइये क्योकि उज्जैन में भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू

ujjain

उज्जैन। कोरोना महामारी के चलते उज्जैन शहर में बढ़ते मरीजों को देखते हुए चरक अस्पताल को एक बार फिर शुरू कर दिया गया। माधव नगर अस्पताल के 100 से अधिक बेड फूल हो चुके है। शहर में प्रतिदिन करीब 25 से 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं जिसको देखकर जिला प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद कर्फ्यू लगाने का निर्णय भी लिया है।

कोरोना संक्रमण का खतरा एक बात फिर बढ़ने से उज्जैन का कोविड-19 माधव नगर फुल हो गया है, जिसको देखते हुए डॉक्टर सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने चरक अस्पताल में 75 बेट का कोविड अस्पताल को खोल दिया है। कुछ दिनों से शहर में मरीजों की संख्या कम होनेे पर चरक की उज्जैन अस्पताल बंद किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महावीर खंडेलवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन प्रशासन कोविड-19 के रोकथाम के लिए मुस्तैद हैै। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने मास्क अभियान प्रारंभ किया है, साथ ही रात को 10 बजे के बाद बाजार बंद करने की भी अपील की है। प्रशासन ने आम जनता से आग्रह किया है कि मास्क का प्रयोग करें और सावधानी बरतते हुए कोई नए खतरे से बचे। माधव नगर अस्पताल में भी कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में अब बेेड खाली नहीं होने पर चरक की छठी मंजिल पर 75 बेट का फिर से कॉविड सेंटर प्रारंभ किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट