Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेटमा विवाद को लेकर कांग्रेसियों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

इंदौर। इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र के मंडी प्रांगण में सोमवार को प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शुरू हुए विवाद पर अब सियासी रंग चढ़ने लगा है। दरअसल, कांग्रेस ने विवाद के दौरान 28 लोगो पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किये जाने को लेकर इंदौर आईजी हरिनारायणचारि मिश्र से मुलाकात की और ज्ञापन देकर मांग की है, कि मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की गई जबकि तथ्यों के आधार पर पुलिस को पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद प्रकरण दर्ज करना था।

इंदौर आईजी से मिले कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

बुधवार को इंदौर आईजी से मिले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी मौजूद थे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि क्रिकेट के खेल में बेटमा में बच्चो में आपस मे वाद विवाद हुआ था लेकिन उस वाद विवाद और क्रिकेट खेल साम्प्रदायिक करने का प्रयास किया गया और एक पक्ष के करीब 28 बच्चो पर कार्रवाई कर दी जाती है और दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नही की जाती है। इसी के चलते कांग्रेस ने आईजी को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि ऐसी दोषपूर्ण कार्रवाई न कि जाए बल्कि दोनो पक्ष पर कार्रवाई की जाए।

पूर्व मंत्री पटवारी ने प्रदेश सर्कार पर उठाये सवाल

प्रशासन और सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर सवाल उठाए और कहा कि एक तरफ तो सीएम माफियाओ और अपराधियों को गाड़ देने और भाग जाने की बात कहते है वही दूसरी ओर लगातार मध्यप्रदेश हत्या और अपराधों के मामले में रिकॉर्ड बनाता नजर आ रहा है इसके राजनीतिक द्वेषभाव से विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करना दुर्भाग्यपूर्ण है। छतरपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की हत्या और सुहागपुर पिपरिया के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के 5 दिन से जेल में बंद होने की बात कहते हुए कहा कि बीजेपी का प्रशासन अपराधियों और अपराध को सरंक्षण दे रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट