Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बजरंग दल किसी भी मंदिर पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही करेगा:- मनोज वर्मा

गोगावां। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोगावां के तत्वाधान में होने वाली शीतलामाता महाआरती महाआरती आयोजन समिति द्वारा सम्पन्न हुई।

जिला संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने भूमिका रखते हुए कहाँ की यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद का एक संकल्प हैं और विहिप जो संकल्प को ठान लेता हैं उसको पूर्ण करके की रखते हैं।मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रान्त गौरक्षा प्रमुख मनोज वर्मा ने कहां की मंदिरों के सामने अतिक्रमण बर्दाश्त नही करेंगे। कारसेवा का जज्बा हममें हमेशा जीवंत रहता हैं।1947 में बँटवारा धर्म के आधार पर हुआ।जब पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र बना तो भारत हिन्दू राष्ट्र होना चाहिए।

हमारी गौ माता को जो पूजेगा वही हमारा भाई हैं जो हमारे धर्म को आदर देगा हम भी उस धर्म का आधार करेंगे।पिछले 18 वर्षों से यह महाआरती अनवरत जारी हैं जो हमारी न्याय व्यवस्था में विश्वास का प्रतीक हैं।हमने श्रीराम जन्मभूमि के लिये भी 500 वर्षो तंक संघर्ष किया हैं।कार्यक्रम में संत श्री नर्मदे हर बाबा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बौद्धिक के पश्चात महाआरती हुई।कार्यक्रम संचालन एवं आभार जिला संयोजक हेमेन्द्र कानूनगो ने किया।संयोजक राजेश पटेल,सह संयोजक राजू झड़ाने,मानसिंह चौहान,पुष्कर,रितेश, मयंक,हेमंत,दिलीप कदम एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस दौरान जिला पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया,sdm मिलिंद ढोके,तहसीलदार रंजना पाटीदार सहित 4 जिलो का पुलिस बल मौजूद था।

गोगावा से सुमेरसिंह चौहान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट