Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ayushman Bharat: ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, करवा सकेंगे सेक्स चेंज जैसे ऑपरेशन

Ayushman Bharat: भारत सरकार की जन उपयोग स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाया गया है और अब इस योजना का लाभ ट्रांसजेंडर को भी देने का फैसला किया गया है। इसके तहत अब ट्रांसजेंडर को भी मेडिकल कवर मिलेगा।

SMILE योजना में मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अब ट्रांसजेंडर भी उठा सकेंगे। इस योजना के तहत अब वे सेक्स चेंज जैसे ऑपरेशन के लिए भी इस बीमा का इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकार की नई योजना SMILE के तहत इस बीमा का ट्रांसजेंडरों को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार का सामाजिक न्याय मंत्रालय 12 अक्टूबर को सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज यानी SMILE योजना की शुरुआत करने जा रहा है।

ट्रांसजेंडरों को मिलेगी चिकित्सकीय सहायता

इस योजना के अंतर्गत ट्रांसजेंडरों की सर्जरी और चिकित्सकीय सहायता के लिए भी बीमा दिया जाएगा। गौरतलब है केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडरों के कल्याण और उत्थान के लिए पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा दिए जाने का प्रावधान है।

50 करोड़ लोग उठाते हैं लाभ

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देश के गरीब, वंचित और कमजोर तबके के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट