Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rahul Gandhi: पत्रकार के सवाल पर भड़क गए राहुल गांधी और कह गए ये बात

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीधे तौर पर इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग अपना काम भूल गए हैं। आप जिस तरह के सवाल पूछ रहे हैं उस तरह के सवाल लोकतंत्र में नहीं बल्कि तानाशाही में पूछे जाती है। 

लखनऊ जाने की कही बात

पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वह लखनऊ गए लेकिन लखीमपुर नहीं गए। प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है यह किसानों का मुद्दा है। हमें मार दिया जाए, गाड़ दिया जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह किसानों का मुद्दा है और मैं लखनऊ जाकर जमीनी हकीकत पता करना चाहता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों पर हमला है सरकार किसानों की ताकत नहीं समझ पा रही है।

सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में किसानों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला हो रहा है। योगी सरकार निर्दोष लोगों को जेल में डाल रही है और बलात्कार करने वाले किसानों को मारने वाले जेल से बाहर रहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कभी देश में लोकतंत्र हुआ करता था, लेकिन आज तानाशाही का दौर है। राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकते। हमें कल से कहा जा रहा है कि आप उत्तर प्रदेश नहीं जा सकते। छत्तीसगढ़ के सीएम को कहा जाता है कि धारा144 लागू है। ये कहते हैं कि मैं अकेला हूं तो कैसे यह नियम लागू होगा। लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई, यही तानाशाही है। हिन्दुस्तान की आवाज को कुचलने का काम हो रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट