Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Jio Network: जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, ट्विटर पर भड़का यूजर्स का गुस्सा

Jio Network: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के नेटवर्क में बुधवार 6 सितंबर को दिक्कत आ गई। इस वजह से देश के कई हिस्सों में जियो के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

साढ़े 9 बजे से आ रही हैं दिक्कतें

जियो के नेटवर्क में तकनीकी समस्या सुबह करीब साढ़े 9 बजे से आ रही हैं। इस वजह से इंटरनेट नहीं चल पा रहा है और उपभोक्ताओं को कॉल करने में भी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। जियो नेटवर्क के डाउन होने के बाद कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #jiodown ट्रेंड करने लगा। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है।

इससे पहले सोमवार को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के सर्विसेज कई घंटों तक प्रभावित रही थी। ऐसा पहली बार हुआ था जब दुनियाभर में तीनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की सर्विस घंटों बंद रही। इससे दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स को परेशानी हुई थी और फेसबुक के शेयर में भी गिरावट आई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट