Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एआर रहमान के नाम पर होगा कनाडा की एक और सड़क का नाम, म्यूजिक डायरेक्टर ने जताया आभार

भारतीय फिल्म संगीत के दिग्गज एआर रहमान को अब एक ऐसा सम्मान मिला है, जिसके बारे में उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। कनाडा के मरखम शहर में एक सड़क का नाम एआर रहमान के नाम पर रखा गया है। रहमान ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने इसके लिए वहां के मेयर और भारत के कॉन्स्युलेट जनरल अपूर्व श्रीवास्तव का शुक्रिया अदा किया है।

बतादें कि म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को सम्मानित करने के लिए कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान कर दिया गया है। गौरतलब कि इससे पहले साल 2013 में मरखम (कनाडा) की ही अन्य सड़क को संगीतकार ए आर रहमान (47) के नाम पर – अल्लाह-रखा रहमान सेंट नाम दिया गया था।

एआर रहमान ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। म्यूजिक डायरेक्टर ने मरखम के मेयर के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, मार्खम शहर, फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए आभारी हूं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट