Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nude फोटोशूट व‍िवाद: न्‍यूड फोटोशूट कंट्रोवर्सी पर रणवीर स‍िंह ने मुंबई पुल‍िस को अपना बयान दर्ज कराया

न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में अपना बयान रिकॉर्ड करवाया है. रणवीर सिंह ने अपना ये बयान सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक दर्ज कराया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रणवीर सिंह अपने स्टेटमेंट के दौरान खुद को निर्दोष बता रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था. रणवीर ने कहा उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटो शूट उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा बतादें कि रणवीर को मुंबई पुल‍िस की तरफ से नोट‍िस गया था, ज‍िसके तहत उन्‍हें पुल‍िस के सामने हाजि‍र होना था. रणवीर पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर आईपीसी की धारा 292, 294, 509 के अलावा आईटी एक्ट के सेक्शन 67ए के अंतर्गत शिकायत दर्ज हुई है।

मुंबई पुलिस ने करीब दो घंटे तक रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया. पुलिस ने रणवीर को 30 अगस्त यानी कल का समन करते हुए हाजिर होने को कहा था, लेकिन रणवीर सिंह ने आज ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया है.

पूछताछ के दौरान पुलिस ने रणवीर को कई सवाल जैसे, न्यूड फोटो शूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ था, कब और कहां कराया फोटोशूट, इस तरह के शूट से लोगों की भावना आहत हो सकती है, इसकी जानकारी आपको थी क्या जैसे कई सवाल पूछे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन सवालों का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि वह निर्दोष हैं. एक्‍टर ने अपने बयान में कहा कि उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटो शूट उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा. उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. करीब दो घन्टे की पूछताछ के बाद रणवीर सिंह और उनकी लीगल टीम ने पुलिस को यह आश्वासन दिया गया है कि वह आगे भी जांच में सहयोग करेंगे।

इस मामले में मुम्बई पुलिस ने पहले 22 अगस्त को हाजिर होने को कहा था, लेकिन विदेश में होने का हवाला देते हुए रणवीर सिंह ने मुम्बई पुलिस से पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था. रणवीर के इस निवेदन के बाद पुलिस ने उन्हें दोबारा समन्स भेजते हुए 30 अगस्त को हाजिर होने को कहा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट