Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झारखंड में 17 साल की लड़की पर पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग, मौत के बाद तनाव, धारा 144 लागू, सरकार ने मानी गलती

रांची. झारखंड के दुमका में ‘अंकिता हत्याकांड’ से साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। 17 वर्षीय अंकिता की मौत से लोगों में सरकार और प्रशासन को लेकर आक्रोश है। 22 अगस्त को एकतरफा प्यार में ‘पागल’ शाहरुख हुसैन ने अंकिता के घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। इलाज के दौरान अंकिता ने दम तोड़ दिया। सोमवार(29 अगस्त) को उसके अंतिम संस्कार में जबर्दस्त तनाव पैदा हो गया।

जैसे ही रविवार की सुबह लोगों को अंकिता की मौत की खबर लगी, लोग सड़कों पर उतर आए। बाजार तब से बंद है। लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दुमका-भागलपुर रोड पर घंटों जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन में वीएचपी, बजरंग दल, भाजपा के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है।. झारखंड के राज्यपाल ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए DGP नीरज सिन्हा और झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को तलब किया है।

मालूम हो कि दुमका की लड़की अंकिता को शाहरूख नाम के युवक ने जिंदा जला दिया था. अंकिता की मौत पांच दिन बाद रांची के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. इस घटना के बाद से झारखंड की राजनीति उबाल पर है. इस बीच केस के दूसरे आरोपी और शाहरूख के दोस्त को भी दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में दुमका एसपी का कहना है सुरक्षा के लिहाज से हर माकूल व्यवस्था की गई है ताकि शहर की अमन चैन में किसी तरह का खलल न पड़े. एसपी दुमका अंबर लकड़ा ने बताया कि पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए भेजा जा रहा है ताकि मामले में पीड़ित को जल्द इंसाफ मिल सके.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट