Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलानै की चुनौती के बीच समन्‍वय और सामंंजस्‍य से पार्टी में फूंकी जान

कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलानै की चुनौती के बीच समन्‍वय और सामंंजस्‍य से पार्टी में फूंकी जान

वरिष्‍ठ नेताओं के साथ युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ रहे सोमानी, चुनाव से पहले मजबूत कर रहे जमीन

आशीष यादव/धार – भारतीय जनता पार्टी में संगठन की दृष्टी से पिछले कुछ माह बहुत ही उर्जा और सकारात्मक वातावरण प्रदान करने वाले साबित हुए है। इसका प्रमुख कारण भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी और उनकी टीम का सामंजस्य और समन्वयक करने वाली नीति रहीं हैं। हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता इस नियम को पूरे जिले में लागू किया गया।

इसका परीणाम यह हुआ कि जिले के सभी वरिष्ठ नेता पार्टी के काम में जुट गए। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु राठौर, मोहन भायल, विनोद शर्मा, दिलीप पटोंदिया, डाॅ. राज बर्फ, रमेश धाडिवाल, अशोक जैन, श्याम नायक, वीरेंद्र बघेल, कल्याण पटेल, उमेश गुप्ता, नरेश राजपुरोहित जैसे सभी वरिष्ठ नेता पूरे मनोयोग से काम पर जुटे है।

वहीं युवाओं की टीम ने जमीन पकड़ ली है। इसमें जिला उपाध्यक्ष नीलेश भारती, विश्वास पांडे, सन्नी रिंन, दीपकसिंह रघुवंशी, राघवेंद्र रघुवंशी, दीपक फेमस, सरदारपुर से राकेश पटेल जैसे नेताओं को अहम जिम्‍मेदारी देकर संगठन में काम पर लगाया है।

भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर प्रवास के बाद पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुए, उन सम्मेलनों में भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी क्षेत्र को विशेष रूप से लक्ष्य बनाया था। इसी क्रम में धार जिले में सातों विधानसभा में सातों सम्मेलन ऐतिहासिक तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने वाले साबित हुए। भारतीय जनता पार्टी को दृष्टि से कुक्षी एवं गंधवानी विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है।

लेकिन पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन के इन दोनों विधानसभा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से समन्वय और कुशल प्रबंधन के कारण दोनों विधानसभाओं में बूथ से लेकर विधानसभा स्तर के सम्मेलन और ऐतिहासिक बाइक रैली ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है। पिछले दिनों धार विधानसभा में नगरीय निकाय चुनाव के बाद धार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में मतभेद नजर आने लगे थे।

धार विधानसभा का घटाबिल्लौद में सफर हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उमड़ पड़े। कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर विधानसभा में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं को सम्मान एवं भाषण देने का अवसर भी दिया गया। इसके कारण सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं में पूरी विधानसभा में सकारात्मक संदेश गया।

कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलानै की चुनौती के बीच समन्‍वय और सामंंजस्‍य से पार्टी में फूंकी जान

कुक्षी में जयदीप को अहम जिम्‍मेदारी

कांग्रेस की परंपरागत सीट कुक्षी में इस बार कमल खिलाने की जिम्‍मेदारी संगठन को दी गई है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने धार जिले सहित मालवा-निमाड़ की अहम जिम्‍मेदारी सौंपी है। इसके परिणाम भी जमीनी स्‍तर पर देखने को मिले है। कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली कुक्षी में भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल को प्रत्‍याशी बनाकर उतार दिया गया है। विधानसभा चुनाव से तीन माह पहले ही पटेल को पार्टी ने उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा की यह रणनीति कितना सफल होती है यह चुनाव के बाद ही देखने को मिलेगा।

गंधवानी में विजयवर्गीय के चौंके

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की योजनानुसार हर कार्यकर्ता को काम व हर काम के लिए कार्यकर्ता इस नीति को अपनाकर गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष रणनीति बनाई गई थी.. इस कारण विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता व दावेदार चाहे सरदार मेडा हो करण रावत, रमेश जूनापानी, बलवंतसिंह मंडलोई, कैलास ढाबा, सूरजसिंह बघेल सहित सभी दावेदारों को काम पर लगाया गया और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण पत्र के माध्यम से सम्मेलन में आमंत्रित किया गया।

इस सफल रणनीति का परिणाम यह हुआ कि गंधवानी में कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों युवा बाइक रैली के साथ तथा सम्मेलन में हजारों की भीड़ उमड़ी जिसको देखकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चौक गए तथा उन्होंने मंच पर बैठे सभी वरिष्ठ नेताओं से पूछा कि यह कार्यकर्ता सम्पूर्ण जिले से हैं या सिर्फ गंधवानी विधानसभा के हैं। जब वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह गंधवानी विधानसभा बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं। यह सुनकर राष्ट्रीय महासचिव ने चौंककर जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की पीठ थपथपाई और सभी कार्यकर्ताओं को गंधवानी विधानसभा जीत का संकल्प दिलवाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट