Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amit Shah in MP: अमित शाह पहुंचे मध्य प्रदेश, इन दो जगहों पर जनसभा को करेंगे संबोधित

Amit Shah in MP: अमित शाह पहुंचे मध्य प्रदेश, इन दो जगहों पर जनसभा को करेंगे संबोधित

Amit Shah in MP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश में भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को आज केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) रवाना करेंगे। इसके लिए शाह दोपहर करीब 12 बजे जबलपुर एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) पहुंचे थे। यहां से वह मंडला (Mandala) पहुंचे। शाह आज मंडला और श्योपुर (Sheopur) जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोनों जगह पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें सुबह 11 बजे ही मंडला में शाह (Amit Shah) का कार्यक्रम होना था, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर बारिश होने से समय बदल गया। यहां शाह जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को हरी झंडी दिखाकर दिखाएंगे। रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंडला के स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव (Minister Bhupendra Yadav), रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) और वीरेन्द्र खटीक (Virendra Khatik) समेत अन्य मंत्री भी रहेंगे।

Amit Shah in MP: अमित शाह पहुंचे मध्य प्रदेश, इन दो जगहों पर जनसभा को करेंगे संबोधित

Amit Shah के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

गृहमंत्री (Amit Shah) के आने से पहले मंडला में आधा घंटा तेज बारिश हुई है। मंडला में कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste), केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद राव उदय प्रताप (Rao Uday Pratap), अभिलाष पांडे और जबलपुर सांसद राकेश सिंह (Jabalpur MP Rakesh Singh) भी पहुंचे हैं। शाह की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड को रेड जोन व नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। इन स्थलों के 3 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध है।

श्योपुर मेला मैदान में सभा को संबोधित करेंगे

मंडला के बाद शाह (Amit Shah) दोपहर 1:45 बजे श्योपुर के लिए रवाना होंगे। यहां वह वीर सावरकर स्टेडियम परिसर के बाहर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। नगर के राम तलाई हनुमान मंदिर में हनुमान जी की पूजा-आराधना करेंगे। इसके बाद मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से भाजपा की अन्य जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करेंगे।

राजनाथ सिंह एक दिन पहले आए थे

अमित शाह (Amit Shah) के दौरे से पहले सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। इसके साथ ही अपनी पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना किया था। इस दौरान राजनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजनीति का धोनी बताया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट