Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़ावदा: आलोट विधानसभा का स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा भोपाल में उछला

बड़ावदा: आलोट विधानसभा का स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा भोपाल में उछला

बड़ावदा/प्रदीप बाफना – जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे मध्यप्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है रतलाम जिले की आलोट विधानसभा की सीट भी सुर्खियों में है पिछले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के राज्यपाल ने अपने पुत्र को दोबारा टिकीट दिलाई थी वही कांग्रेस ने एक जमीनी कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार मनोज चावला को मैदान में उतारा था ऐसे में भाजपा को आलोट विधानसभा की सीट खोनी पड़ी थी।

अब फिर से आलोट विधानसभा में जैसे ही जितेंद्र थावरचंद गहलोत का नाम आया विधानसभा के आलोट क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार की मांग पर अड़ गए।यहां तक कि भोपाल के लिए सेकड़ो भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उच्चस्तरीय प्रतिनिधि से मिलने व स्थानीय उम्मीदवार की मांग पर अड़ गए।प्रदेश अध्यक्ष वी डी जोशी से भी क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मिले एक निजी अखबार के सर्वे में भी पूर्व विधायक रहे जीतेन्द्र गहलोत को जनता ने तीसरे नम्बर पर वोटिंग कर नकारा है।

ऐसे में आलोट विधानसभा में चल रही स्थानीय उम्मीदवार की मांग को दरकिनार करना पुनः भाजपा को महंगा न पड़ जाए।।फिलहाल भाजपा के बड़ावदा ताल आलोट मंडल के कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार के लिए राकेश दायमा के साथ भोपाल को कुच कर वही ढेरा लगाए हुवे है जब तक दूसरी लिस्ट घोषित न हो उसके पहले अपना वजूद दिखाने में कोई कसर छोड़ते नही दिख रहे है।

कारण कांग्रेस में भी पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू व वर्तमान विधायक मनोज चावला के बीच भी टिकिट को लेकर कश्मकश चल रहा है चावला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते है ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि मनोज चावला को पुनः कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है और ऐसे में भाजपा ने अगर राजनीति में अपना अलग वजूद रखने वाले कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सर्वे से हटकर अपने बेटे जितेन्द्र गहलोत को टिकिट दिलाने में कामयाब रहते है तो पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही दोनों प्रत्याशियों को जनता मैदान में देखेगी।

बड़ावदा: आलोट विधानसभा का स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा भोपाल में उछला

गुटबाजी की बात करे तो कांग्रेस से ज्यादा इस बार भाजपा में दिखती नजर आ रही है बड़ावदा ताल व आलोट मंडल की जनता अभी तो बस टिकिट वितरण को लेकर अपने अपने चाहने वालो को टिकिट मिल जाए इस कयास में लगी है।। स्थानीय उम्मीदवार को टिकिट की मांग को लेकर भाजपा के कालू सिंग, जितेन्द्र हिंगड ,संजय बंटी पितलिया, विशाल काला, राकेश दायमा, रमेश मालवीय,नन्दराम राठौड़, मुकेश पन्चोला, अनिल अजमेरा, समरथ पाटीदार, राजेश काकाणी, सोहन सेन, बद्री चोधरी, बजगदीश पांचाल ,विनोद परमार, गोविंद पाटीदार, आदि आलोट विधानसभा के सभी मंडल के पदाधिकारी सरपंच 40 से ज्यादा वाहन के साथ काफिला लेकर 300 से ज्यादा कार्यकर्ता भोपाल पहुचे है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट