Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लायंस क्लब सनावद द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान

लायंस क्लब सनावद द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान

शासकीय कन्या शाला में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों ,प्राचार्य एवं गुरुजनों को किया सम्मानित समाज निर्माण में भूमिका हेतु दिया धन्यवाद

विपिन जैन/सनावद – शिक्षण के महत्वपूर्ण कर्म एवं विद्यादन से समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गुरुजनों के सम्मान हेतु शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा निवृत्त गुरुजन गणेश कानूनगो,यशवंत कानूनगो, एवं प्राचार्य वकार अली सैय्यद का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान अभिनंदन किया गया।साथ ही क्लब के गुरुजन के एम लाड़,शिशिर देसाई,संगीता देसाई,शिवानी मौर्य एवं शाला के समस्त स्टॉफ गुरुजन का स्वागत सम्मान अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमी डॉक्टर सुरेश रॉका एवं सदस्यों द्वारा किया गया।

जाकिर हुसैन अमी ने शिक्षा के महत्व पर पंक्तियां कही है-
“मुझे लाख रुपे से ज़्यादा एक किताब कीमती लगी
फिर सारी दुनिया को मेरी शख्सियत अच्छी लगी”

शिक्षक दिवस,उत्कृष्ट शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर राष्ट्र के भविष्य निर्माता विद्यार्थियों के सम्पूर्ण गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा प्रकट करते हुए इस आयोजन में क्लब सदस्यों महेश बिरले, जयश्री बिर्ले,कमल पटेल,आदि ने गुरुजनों का स्वागत किया।

सेवा निवृत्त शिक्षक यशवंत कानूनगो एवं गणेश कानूनगो ने अपने शिक्षण काल के संस्मरण एवं अनुभव साझा किए।प्राचार्य वकार अली सैय्यद ने बच्चों को संबोधित करते हुए सामाजिक सोद्देश्यता की जानकारी दी एवं लायंस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया। धवज वंदन शिवानी मौर्य,संचालन डॉक्टर कमलेश चौधरी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन शिशिर देसाई द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट