Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते भावों के बाद, एक बार फिर घरेलू गैस के दामों में 25 रूपए की बढ़ोतरी

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले माह ही 25 रुपए बढ़कर रसोई गैस के दाम 840.50 पर पहुंच गए थे। स्वतंत्रता दिवस के बाद एक बार फिर 25 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही भोपाल में गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली और मुंबई में मिलने वाले सिलेंडर से अधिक हो गई है।

स्वतंत्रता दिवस के बाद अचानक बढ़ाए दाम

केंद्र सरकार ने गैस के दाम महीने की पहली तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया था, लेकिन 17 अगस्त की सुबह अचानक कीमत बढ़ा दी गईं। इससे गैस एजेंसी संचालक भी हैरान हैं। जानकारी आते ही ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार से 14.2 किलोग्राम वाले LPG रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा कर दिया है। अभी तक भोपाल में यह सिलेंडर अब 840.50 रुपए में मिल रहा था, जो अब 865.50 रुपए हो गया है।

लगातार बढ़ रहे दाम

गैस सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी दिल्ली से ज्यादा भोपाल में चुकानी पड़ रही है। दिल्ली और मुंबई में 1 जुलाई को एक सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए थी। इसमें अगर 25 रुपए जोड़ दिए जाएं, तो यह ज्यादा से ज्यादा 860 रुपए पहुंचता है। मार्च से लेकर अब तक 25-25 रुपए बढ़ाए जा रहे हैं। अब तक तीन बार में 50 रुपए से अधिक बढ़ा दिए गए हैं। इससे पहले एक जुलाई को 25.50 की बढ़ोतरी की गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट