Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के लिए प्रशासन सतर्क

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कोविड केयर सेंटर हवाई पट्टी गोपालपुरा झाबुआ का जायजा लिया। यहां पर व्यापक रूप से साफ सफाई, 50 बिस्तर की व्यवस्था, पर्याप्त शुद्धपेय जल की व्यवस्था, आक्सीजन कंस्टेटर की पर्याप्त उपलब्धता, मास्क, सेनेटाईजर की व्यवसथा, मनोरंजन, चाय नास्ते आदि की व्यवस्था एवं यहां पर डॉक्टर्स एवं स्टॉफ की व्यवस्था आदि का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया।

मिश्रा ने वर्तमान में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरियंट के पॉजिटिव केसेज तथा एक्टिव केसेज की संख्या में बढ़ोत्तरी तथा तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जो भी संभव हो वह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। जिले में थांदला अनुभाग, पेटलावद अनुभाग में भी तत्काल कोविड सेंटर जिसमें पर्याप्त सभी व्यवस्था के साथ प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग प्रशांत आर्या, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, मण्डल संयोजक जय बैरागी, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट