Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दवा व्यापारी के किडनैपर ऐसे हुए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये किए बरामद

इंदौर। इंदौर में सस्ते दामों पर सिगरेट दिलाने का झांसा देकर नागपुर के व्यापारी को अगवा करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जिसमें छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियां ने व्यापारी को बंधक बनाकर और डरा धमकाकर 10 लाख रुपयों लेकर फरार हो गए थे।

सस्ते दामों पर सिगरेट देने का बोला था

इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने नागपुर के दवा व्यापारी के अपहरण का पर्दाफ़ाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नागपुर निवासी रोहित पुत्र उमाशंकर अग्रवाल की शिकायत पर आरोपी आशीष गुर्जर, अनूप पांडे, विनोद मौर्य, अवधेख और प्रमोद दुबे को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फरियादी रोहित अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उसका दवाइयों का व्यवसाय है। और आरोपी आशीष गुर्जर ने सस्ते दामों पर सिगरेट देने का बोला था।

रास्ते में चार लोगों ने बंधक बना लिया

2 जनवरी को रोहित सिगरेट लेने के लिए अपने ससुर के साथ इंदौर आया और छोटी ग्वालटोली स्थित होटल नीलम में ठहरा था। रोहित अग्रवाल ने अपने ससुर राम अवतार से 10 लाख रुपये भी मंगवा लिए। तभी आरोपी माल देने के बहाने रोहित को मांगलिया ले गए और रास्ते में चार लोगों ने बंधक बना लिया और रोहित को डरा कर 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपीयों की हुई पहचान

बुधवार को पुलिस ने रोहित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया और पुरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज निकले जिसमें आरोपी की पहचान हुई। सबसे पहले पुलिस ने आशीष गुर्जर को गिरफ्तार किया, उसके बाद उसकी निशानदेही पर बांकि के चार आरोपित को गिरफ्तार कर उनसे पास से 7 लाख 90 हजार रुपये, एक पिस्टल 10 जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा भी बरामद कर लिए हैं। वही दो आरोपी प्रिन्स कुशवाह और चेतन फरार हे जिनकी लताश की जा रही वही अब पुलिस अन्य मामलो में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट