Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अपर कलेक्टर ने चौपाल लगाकर सुनी किसानों की समस्या, खाद किल्लत से परेशान किसानों ने खोला मोर्चा

लिम्बोदा। लिम्बोदा में अक्सर खाद की किल्लत व कालाबाजारी की खबरें सुनने को मिलती रहती है, जिसमें किसान खाद को लेकर परेशान हो जाते हैं, और जिम्मेदार उन्हें सोसाइटी के चक्कर लगवाते रहते हैं। सोमवार को ऐसा ही मामला राजगढ़ ब्लॉक की लिंबोदा सोसाइटी में देखने को मिला, जहां पिछले पांच दिनों से खाद नहीं मिलने के कारण परेशान किसानों ने हल्का-फुल्का जाम लगा दिया।

लिम्बोदा सोसायटी में तुमडीयाखेडी, चौसला, पाका, खेड़ी, लिम्बोदा, राघौखेडी, चौंडापुरा, गुराडीया, घौडाखेडा समेत कुल नौ गांवों के लगभग 1200 किसान खातेदार है। बोवनी के समय अक्सर खाद को लेकर किसानों और सेकेट्री के बीच खाद को लेकर खिंचतान चलती रहती है। सोमवार को भी सभी गांवों के किसान खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन खाद नहीं मिलने के कारण परेशान किसानों ने हल्का-फुल्का जाम लगा दिया।

मामले को बढ़ता देख मृदुभाषी न्यूज ने तुरंत प्रशासन को अवगत कराया जिस पर अपर कलेक्टर कमल चंद नागर लिम्बोदा गांव पहुंचे और चौपाल लगाकर किसानों को समझाइश दी । बहरहाल किसानों को सुनने के बाद अपर कलेक्टर कमल चंद नागर ने जिला प्रबंधक डीआर सरोठीया को सोसायटी प्रबंधक जयप्रकाश विजयवर्गीय को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजने की बात कही, साथ ही सोसायटी कर्मियों को निर्देश दिए भलेही देर हो जाये लेकिन आज हर हाल में सभी किसानों को खाद दिया जाये।

मृदुभाषी प्रदेश के लिए लिम्बोदा से रामबाबू गौड़ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट