Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिजाब के विरोध में एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी ने ऑन कैमरा उतारे सभी कपड़े

नई दिल्ली: ईरान में हिजाब को लेकर भड़की आग अब भारत तक पहुंच आई है. नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री एलनाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) भी इस हिजाब विवाद में कूद पड़ी हैं. एलनाज नोरौजी ने ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी मर्जी से कुछ भी पहनने का हक है. एलनाज ने हिजाब का विरोध करते हुए मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है

ईरानी मॉडल एलनाज़ नुरूज़ी ने कैमरा पर उतारे कपड़े, हिजाब का किया विरोध |  Iranian model Elnaaz Norouzi strips in front of camera to support Hijaab  protest in Iran - Hindi Filmibeat

इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में अभिनेत्री एलनाज को अपना हिजाब और बुर्का उतारते हुए देखा जा सकता है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हर औरत, दुनिया में कहीं भी, इस बात की परवाह किए बगैर कि वह कहां से है, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे, जब चाहे और जहां चाहे पहन सके. किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे.’

हिजाब के विरोध में ईरानी एक्ट्रेस ने उतारे सारे कपड़े, Video इंस्टाग्राम पर  डाली

उन्होंने आगे लिखा, ‘हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति … प्रत्येक महिला को अपने शरीर को लेकर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए. मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हूं.’ बता दें कि एक्टिंग में अपना करियर शुरू करने से पहले अभिनेत्री नोरौजी ने करीब 10 वर्षों तक इंटरनेशनल मॉडल के रूप में काम किया है. इस दौरान वह कई ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं. वह परशियन ट्रेडिशनल डांस जानती हैं और भारत में फिलहाल वह कथक डांस सीख रही हैं. एलनाज नोरौजी मूलरूप से ईरानी हैं.

हिजाब के विरोध में एलनाज नोरौजी ने शेयर की वीडियो, बोलीं- कपड़े पहनना हर  किसी की निजी पसंद

गौरतलब है कि सितंबर में ईरान की धर्माचार पुलिस ने हिजाब सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में अमीनी को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद वह थाने में गिर पड़ी और तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. अमीनी की मौत के खिलाफ देश के दर्जनों शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. हालांकि, ईरान में प्रदर्शन की आग और फैलती ही जा रही है और दुनियाभर से इसके समर्थन में लोग भी सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट