Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्राहकों के घर पहुंचने लगी Toyota Hyryder कार, कंपनी ने शुरू की डिलीवरी, जानें बेहतरीन फिचर्स

Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने भारत में अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser HyRyder (अर्बन क्रूजर हाइराइडर) की इस हफ्ते से डिलीवरी शुरू कर दी है। पिछले महीने लॉन्च की गई अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है।

Toyota Hyryder price announcement in August; details revealed | Autocar  India

टोयोटा की यह लेटेस्ट कार 10.48 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर आती है। बेस प्राइस मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के संबंधित बेस वैरिएंट की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। यह दोनों कारें तकनीकी रूप से एक जैसी हैं। Grand Vitara के साथ ही HyRyder का मकसद मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों Hyundai Creta और Kia Seltos के दबदबे को चुनौती देना है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder - It's HY time

टोयोटा और सुजुकी के बीच एक रणनीतिक सहयोग के तहत Urban Cruiser Hyryder और Maruti Grand Vitara को मिलकर विकसित किया गया है। दोनों कारों का निर्माण कर्नाटक स्थित टोयोटा मोटर के बिदादी प्लांट में किया जा रहा है।

Toyota Hyryder price announcement in August; details revealed -  livenews31.in


स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाले टॉप-स्पेक अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 18.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टोयोटा एसयूवी को चार वैरिएंट में पेश कर रही है जिसमें E, S, G और V शामिल हैं। माइल्ड-हाइब्रिड इंजन सभी चार वैरिएंट में पेश किया गया है। जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन सिर्फ S, G और V वैरिएंट के साथ उपलब्ध है।

2022 Toyota HyRyder launched in India; Know the complete details - Smartprix

माइल्ड हाइब्रिड इंजन के S, G और V वैरिएंट भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाते हैं। इस इंजन के साथ एक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है लेकिन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ।

Toyota Hyryder teaser confirms automatic gearbox and all-wheel-drive system

2022 Toyota Urbain Cruiser Hyryder एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा। इसके साथ ही कंपनी की ग्लोबल सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी की भारत में मास मार्केट सेगमेंट में एंट्री हो गई है। Urabn Cruiser Hyryder में उपलब्ध एक अन्य पावरट्रेन ऑप्शन Neo Drive है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Hybrid (Strong Hybrid) - Top 5 things to know  | The Financial Express

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का पेट्रोल वर्जन में मारुति सुजुकी से लिया गया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 100 bhp का पावर और 135 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Launch Date 16th August 2022

2022 अर्बन क्रूजर हाइराइडर के हाइब्रिड वैरिएंट में कंपनी के अपना खुद का 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया है। यह इंजन 177 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक की मदद से 91 bhp का पावर और 122 Nm का टार्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड Hyryder वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर eCVT गियरबॉक्स मिलता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट