Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तीन थानों क्षेत्रो में अलग अलग स्थानो पर दबिश देते कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया

तीन थानों क्षेत्रो में अलग अलग स्थानो पर दबिश देते कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया

09 आरोपियों के कब्जे से कुल 99 हजार ,070, नगद व लाखो के हिसाब की लिखी सट्टा अंक पर्चीया, मोबाइल, पेन, कार्बन व अन्य सट्टा उपकरण जप्त।

आशीष यादव/धार- धार शहर में अवैध सट्टा-जुआ के व्यापार में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्रसिंह धुर्वे के निर्देशन में धार अनुभाग के समस्त थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

वही पुलिस ने 23 जून को सायबर सेल धार टीम द्वारा शहर में सट्टा संचालित स्थानो की जानकारी एकत्रित कर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बस स्टेण्ड धार, राजवाड़ा, पुरानी नगर पालिका के सामने दबिश देते हुए 06 आरोपियों को अवैध रूप से हार जीत का सट्टा अंक मोबाइल फोन के व्हाट्स-अप मेसेज में तथा सट्टा पर्ची लिखते सट्टा सामग्री व मश्रुका सहित पकड़ा एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।

तीन थानों क्षेत्रो में अलग अलग स्थानो पर दबिश देते कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया
तीन थानों क्षेत्रो में अलग अलग स्थानो पर दबिश देते कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पकडे गए 06 आरोपियों के नाम व मश्रुका राशि निम्नांनुसार है-

  1. गोलू उर्फ मयंक पिता अशोक अग्रवाल उर्फ सेनापति उम्र 33 वर्ष निवाड़ी लाड गली थाना कोतवाली जिला धार से 12,080 रू. नगद सहयोगी आरोपी दिनेश पिता मुन्नालाल भील उम्र 25 वर्ष निवासी सीतापट थाना कोतवाली जिला धार,
  1. रवि पिता यशवंत लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी धारेश्वर थाना कोतवाली जिला धार से 3670 रू. नगद
  2. शादाब पिता इरफान मंसूरी उम्र 32 वर्ष निवासी जवाहर मार्ग थाना कोतवाली जिला धार से 5340 -रू. नगद व 33,300 – रू. का मोबाइल में हिसाब
  3. सचिन पिता राजू भिरवे उम्र 27 वर्ष निवासी गांधी कालोनी थाना कोतवाली जिला धार से 3300 – रू. नगद
  4. संतोष पिता बाबूलाल बलाई उम्र 32 वर्ष निवासी देलमी थाना कोतवाली जिला धार से 1970- रू. नगद

इसी प्रकार सायबर सेल टीम द्वारा थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत बादशाह चौपाटी तुलसी मंदिर के सामने व घोडा चौपाटी रतलाम रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे दबिश देते 02 आरोपियों को अवैध रूप से हार जीत का सट्टा अंक लिखते सट्टा सामग्री व मश्रुका सहित पकड़ा एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना नौगांव पुलिस के सुपुर्द किया। पकडे गए 02 आरोपियों के नाम व मश्रुका राशि निम्नांनुसार है-

  1. भोला पिता कैलाश चंद्र राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी मोहन टाकीज थाना कोतवाली जिला धार से 12380-रू. नगद
  2. दिनेश पिता मनीराम परमार उम्र 41 वर्ष निवासी नौगांव थाना नौगांव जिला धार से 3260- रू. नगद
    इसी प्रकार सायबर सेल टीम द्वारा थाना पीथमपुर क्षेत्रांतर्गत सागोर कुटी चौराहे कालू जायसवाल के सट्टा अड्डे पर दबिश देते 01 आरोपी को अवैध रूप से हार जीत सट्टा अंक लिखते गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पीथमपुर पुलिस के सुपुर्द किया। पकडे गए 01 आरोपी का नाम व मश्रुका राशि निम्नांनुसार है-
  3. .राजकुमार उर्फ राजा पिता सुरेश सरावद उम्र 26 साल निवासी लेबड़ थाना पीथमपुर जिला धार से 23370- रू. नगद
    सायबर सेल धार की थाना कोतवाली, थाना नौगांव व थाना पीथमपुर की उपरोक्त सट्टा कार्यवाही में कुल 09 आरोपियो के कब्जे से कुल 99,070-रू, लाखो के हिसाब की लिखी सट्टा अंक पर्चीया, मोबाइल, पेन, कार्बन व अन्य सट्टा उपकरण की सामग्री जप्त की है, जो संबंधित थानो में कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।
  4. आरोपियो को पकड़ने में सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह अलावा, प्रआर. राजेश चौहान, प्रआर. विजय भाटी, आर. बलराम भंवर, आर. सर्वेशसिंह, आर. राहुल, आर. प्रशांतसिंह, आर. शुभम, आर. संग्रामसिंह, आर. प्रदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट