Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अनाज व्‍यापारियों से दिन दहाडे लूट, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

अनाज व्‍यापारियों से दिन दहाडे लूट, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस टीमों ने की सर्चिंग

आशीष यादव/धार.- जिले के बाग में टांडा मार्ग पर आज सुबह के समय दो अनाज व्‍यापारियों पर धारदार हथियारों से हमला कर बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। जब व्‍यापारियों ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशाे ने व्‍यापारियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बदमाशों के हमले से व्‍यापारी गंभीर घायल हो गए।

घायल व्‍यापारियों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्‍वास्‍थय केंद्र भिजवाया गया जहां से गंभीर घायल होने पर डॉक्‍टरों ने व्‍यापारी को धार रैफर कर दिया। व्‍यापारियों के हमले की सूचना पर पहुंची बाग पुलिस ने क्षेत्र में बदमाशो की सर्चिंग की। क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे रात के अंधेरे में नही दिन के उजाले में वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। टांडा मार्ग पर सुबह के समय हुई लूट की वारदात से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहश्‍त का महौल है।

अनाज व्‍यापारियों से दिन दहाडे लूट, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर लूट की वारदात को दिया अंजाम
अनाज व्‍यापारियों से दिन दहाडे लूट, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अनाज व्‍यापारी दिलीप बद्रीलाल राठौड अपने भाई अंकित राठौड के साथ अनाज की दुकान की पल्‍ली लगा रहे थे, इसी दौरान दो पहिया वाहन पर 6 बदमाश आए और व्‍यापारी के हाथों से पैसों से भरा बैग छिनने का प्रयास करने लगे, जब व्‍यापारियों ने इसका विरोध किया तो बदमाशो ने व्‍यापारी दिलीप पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले से व्‍यापारी दिलीप गंभीर घायल हो गए, बीच बचाव करने आए अंकित राठौड को भी गर्दन पर बदमाशो ने फालिया मारकर घायल कर दिया।

वारदात को अंजाम देकर बदमाश पैसों से भरा लेकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों व्‍यापारी भाईयों को सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र भिजवाया गया जहां से गंभीर घायल होने पर व्‍यापारी द‍िलीप को धार रैफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में बदमाशें की पकड के लिए सर्चिंग शुरु की। थाना प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि बदमाशों की धरपकड के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है, जल्‍द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट