Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार के भक्‍तांबर में पकडाई जुएं की टेबल, रात के अंधेरे में खेत में खिलवा रहे थे जुआ

धार के भक्‍तांबर में पकडाई जुएं की टेबल, रात के अंधेरे में खेत में खिलवा रहे थे जुआ

कोतवाली पुलिस की दबिश में पकडाए 12 जुआरी, हजारों की नगदी बरामद

आशीष यादव/धार। शहर में रात के अंधेरे में जुआ का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। शहर के भीतर खेत में जुए की टेबल संचालित की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर बडी टेबल पकडी है। बताया जा रहा है कि बीती रात शहर के भक्‍तांबर क्षेत्र में यह टेबल संचालित की जा रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जुआरी हार-जीत का दाव लगा रहे थे। मौके से पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ भागने में सफल रहे है। मौके से पुलिस ने बडी मात्रा में नगदी बरामद की है। साथ ही तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार बीती रात करीब ढाई बजें मुखबिर की सूचना भक्‍तांबर कॉलोनी स्थित यशवंत गवली के पशु बाडे के पीछे खेत में जुए की टेबल संचालित होने की सूचना पर दबिश दी। इसमें पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। मौके से 12 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही टेबल से 80 हजार रुपए नगद बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों के कहना है कि पहलवान के द्वारा यह टेबल संचालित करवाई जा रही थी।

धार के भक्‍तांबर में पकडाई जुएं की टेबल, रात के अंधेरे में खेत में खिलवा रहे थे जुआ
येे हुए गिरफ्तार :

येे हुए गिरफ्तार :

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में यशवंत पिता रमेशचन्द्र यादव गवली निवासी छोटा गवलीबाडा रासमण्डल , जावेद पिता सकुर शाह निवासी छत्रीपुरा, सलमान पिता अमीनुद्दीन खान निवासी डाबरी, रवि पिता उमरावसिह साजोदिया निवासी छोटा आश्रम, अमजद पिता ममताज खान निवासी नालछा दरवाजा, समीर खान पिता नियाजखान निवासी डाबरी, साजिद पिता भूरु खान निवासी गुलमोहर कालोनी, मोसिन पिता इशाख खान निवासी छत्रीपाल , हैदर पिता गुलाम जाति पिंजारा निवासी पिंजारवाडी, अजय पिता भवरलाल मण्डलोई निवासी भक्ताम्बर कालोनी, ईमरान पिता नियाज मोहम्मद खान निवासी डाबरी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट