Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऑनलाइन स्टडी के लिए बच्ची को जरूरत थी स्मार्टफोन की, 12 आम बेचकर कमाए 1.2 लाख रुपए

जमशेदपुर: कोरोना की महामारी की वजह से देश का हर तबका प्रभावित हुआ है। बच्चों से लेकर बड़ों तक की पढ़ाई पर इसका बुरा असर हुआ है। ऑनलाइन स्टडी की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ा है। ऑनलाइन स्टडी के लिए एक नन्ही बालिका ने अनोका तरीका इजाद किया और लोगों ने उसकी दिल खोलकर मदद की।

ऑनलाइन क्लासेस का जुनून

कोरोना की दूसरी लहर की मार सबसे ज्यादा देश के मध्यम और गरीब वर्ग पर पड़ी है। न्यूज 18 नेटवर्क की खबर के मुताबिक जमशेदपुर की 11 साल की तुलसी कुमारी अपना जीवन सुधारने के लिए अनोका कदम उठाया और सुर्खियों में छा गई। गरीबी की मार उसकी पढ़ाई के जुनून के आगे आ रही थी, ले्किन उसने हार नहीं मानी और इसका तरीका खोज लिया।

कारोबारी ने की बालिका की मदद

दरअसल तुलसी को एक एंड्रॉइड मोबाइल की जरूरत थी जिसके जरिए वह ऑनलाइन क्लास ले सके। इसके लिए उसने लॉकडाउन के दौरान आम बेचना शुरू कर दिया। तुलसी को एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 10 हजार से अधिक रुपये की जरूरत थी और वह आम बेचकर यह पैसे इकट्ठा करना चाहती थी। तुलसी के इस जुनून की जानकारी जब मुंबई के कारोबारी और वैल्यूएबल एडुटेनमेनर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमेया हेटे को लगी तो उनको तुलसी का पढ़ाई के प्रति जुनून पसंद आया और उन्होंने 12 आम 1.2 लाख रुपये में खरीद लिए।

कारोबारी हेटे ने बच्ची को न सिर्फ 13000 का मोबाइल दिलाया बल्कि पूरे साल के लिए पढ़ाई के लिए उसका इंटरनेट रिचार्ज भी करा दिया। तुलसी का कहना है कि अब वह मन लगाकर अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट