/

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई 12 साल की बच्ची की मौत

करंट से मौत

उज्जैन. जूना सोमवारिया में रहने वाली एक किशोरी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह आटा लेने दुकान पर जा रही थी। इसी दौरान उसका हाथ बिजली खंबे से छू गया और वह उससे चिपक गई।

दरअसल जूना सोमवारिया की गली नंबर 3 में रहने वाली गंगा मां के साथ बर्तन मांजने का काम करती है। रविवार रात करीब 9 बजे वह मां के साथ काम करके लौटी थी और मां ने उसे किराना दुकान पर आटा लेने भेजा था। इसी दौरान मोहल्ले में स्थित एक बिजली खंबे से उसका हाथ छू गया। इस खंबे में करंट दौड़ रहा था।

गंगा करंट के कारण खंबे से चिपक गई और बचने के लिए उसने चीख-पुकार मचाई। इसी बीच लोगों ने लकड़ी के डंडे लेकर उसे करंट से दूर करने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। क्षेत्रीय रहवासी घटना से बेहद आक्रोशित दिखे और उन्होंने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि खंबे से तीन बार लोगों को करंट लग चुका है। लेकिन अभी तक कंपनी के अधिकारियों ने कोई सुधार कार्य नहीं करवाया।