Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीसीबी का 98 वां वार्षिक साधारण सम्मेलन संपन्न, बैंक ने 449.86 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया

सीसीबी का 98 वां वार्षिक साधारण सम्मेलन संपन्न, बैंक ने 449.86 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया

सीसीबी महाप्रबंधक पीएस धनवाल बोले बैंक सतत् रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर, उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया पुरुस्‍कृत

आशीष यादव/धार – सीसीबी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार के प्लाॅट नंबर 1 दीनदयालपुरम धार स्थित मुख्यालय के सभाकक्ष में बैंक की 98वीं वार्षिक साधारण सभा हुई। इसके आरंभ में बैंक के महाप्रबंधक पीएस धनवाल ने बैंक का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर बैंक के सदस्यगणों को बताया कि बैंक ने 31 मार्च 2023 पर रुपए 449.86 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है तथा बैंक का शुद्ध एनपीए कम होकर 6 प्रतिशत रह गया है। इस प्रकार बैंक सतत् रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर है। बैंक की प्रशासक वर्षा श्रीवास द्वारा बैंक के लाभ अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिले के सहकारिता आंदोलन के विकास में सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित मप्र राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल के प्रबंध संचालक पीएस तिवारी ने कहा वर्तमान परिदृश्य में सहकारिता ग्रामीण भारत की वित्तीय आवश्कताओं की धूरी है। इसके माध्यम से ग्रामीण भारत को समृद्ध किया जा सकता है। उनके द्वारा वर्तमान में भारत सरकार की पैक्स कम्प्युटाईजेशन योजना के तहत धार जिले की शत प्रतिशत संस्थाएं पात्रता धारण करने से बैंक प्रबंधन को बधाई देते हुए निर्देश दिए कि योजना की देय तिथियों पर समस्त आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए। पैक्स कम्प्युटराईजेशन से पैक्स संस्थाओं की कार्यप्रणाली पारदर्शी हो जाएगी। जिसका लाभ जिले के किसानों को प्राप्त होगा।

इस अवसर पर मप्र राज्य सहकारी बैंक के संभागीय शाखा प्रबंधक गणेश यादव द्वारा बैंक प्रबंधक द्वारा उठाए गए नवीन सुधारात्मक कदमों की तारीफ की तथा बताया कि आज भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों की किसानों को ऋणों की पूर्ति के लिए अत्यंत आवश्यकता है इसलि हमें अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं दुग्ध सहकारी समिति के प्रतिनिधि के रूप में खेमराज पाटीदार ने उनके कार्यकाल में बैंक द्वारा अर्जित उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा की सहकारिता में सूचित के साथ कार्य करने पर सहकारी संस्थाएं मजबूत होती है।

उन्होंने पैक्स संस्थाओं के सुदृढीकरण के लिए भी सुझाव दिएं। इस अवसर पर बैंक एवं संबंध सहकारी संस्थाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया तथा वर्ष में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक अंशधारी सदस्यों सहित ममता शुक्ला, दीपक शुक्ला, वीरेंद्र यादव, विकास लाड़, अंकित परमार, सुनिल करनावट, उज्जवल वर्मा, लोकेश जलोदिया सहित समस्त बैंक कर्मचारी एवं संस्था कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट