Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र की 2 खिलाड़ियों का भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयन

मप्र की 2 खिलाड़ियों का भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयन

महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम : दमोह की सुषमा पटेल करेंगी नेतृत्व, नर्मदापुरम की प्रिया को भी मिला मौका,25 अप्रैल को नेपाल के लिए रवाना होगी टीम, खेले जाएंगे पांच टी-20 मैच

भोपाल। देश में पहली भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम में मध्यप्रदेश से दो दृष्टिबाधित महिला खिलाड़ी का चयन किया गया है। इनमें दमोह की सुषमा पटेल और नर्मदापुरम की प्रिया कीर शामिल हैं। सुषमा भारतीय टीम का नेतृत्व भी करेंगी।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) ने भारत की पहली 17 सदस्यीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की घोषणा की है।

इसमें कृतिका चारवे भारतीय टीम की कोच के रूप में टीम के साथ जाएंगी। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम 25 अप्रैल को नेपाल के लिए रवाना होगी। नेपाल में 25 से 30 अप्रैल के बीच पांच टी 20 मैच खेले जाएंगे। सीएबी एमपी के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने मध्यप्रदेश की दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी है।

सुषमा नौ साल की उम्र से खेल रही क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाली 21 वर्षीय सुषमा का कहना है कि मैच की प्रैक्टिस करते हुए अभी 1 साल का ही वक्त हुआ है। हालांकि क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था। करीब 8 या 9 साल की उम्र रही होगी तभी से वो लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं। सुषमा बताती हैं कि उनके पिता को क्रिकेट बहुत पसंद है।

पिता का सपना था कि मैं क्रिकेट खेलू। हालांकि जानकारी नहीं थी कि दृष्टिबाधितों के लिए भी महिला क्रिकेट टीम होती है। ब्लाइंड क्रिकेट टीम की जानकारी एक साल पहले ही मिली है। एक साल के भीतर ही मध्य प्रदेश टीम की तरफ से दो बार नेशनल खेलने का मौका मिला है। खेलने के दौरान ही मुझे मैन ऑफ द मैच मिला।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट