Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जब जनता ने की मन की बात, #ModiWhereAreMissingFarmers हुआ Twitter पर Trend

जब जनता ने की मन की बात, #ModiWhereAreMissingFarmers हुआ Twitter पर Trend

-Devashish Kothari

महीने के आख़री रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अक्सर ‘मन की बात’ प्रोग्राम करते हैं, और रविवार के दिन सुबह से ही जनता के मन की बात  Twitter पर #ModiWhereAreMissingFarmers ट्रेंड कर रहा है।

क्या है “Missing Farmers” मामला

कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानो ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेक्टर रैली निकालने का ऐलान किया था, शांतिपूर्ण तरीके से होने वाली इस ट्रेक्टर रैली ने कुछ ही देर में हिंसक रूप अपना लिया, यही नहीं तमाम सुरक्षा के बावजूद प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने 26 जनवरी को लाल किला पर तिरंगे की जगह निशान साहिब का झंडा फहराया। हालाँकि कुछ देर बाद हिंसा पर काबू पा लिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर 84 लोगों को हिरासत में लिया। इसी कड़ी में अब एक नया विवाद सामने आया है, किसान संगठनो और कई धार्मिक संगठनों ने 400 से अधिक किसानों और युवकों के लापता होने का आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाया है। इन्होने शंका जताई है कि सभी लापता किसान और युवक दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है।

Twitter पर बवाल :

https://twitter.com/sandhu__jass/status/1355762684902342660?s=21

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट