Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Budget 2021: आज पेश होगा आम बजट, अवाम को चाहिए इन सवालों के जवाब

Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सोमवार 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। यह बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की अर्थव्यवस्था की सेहत ठीक नहीं है कोरोना ने लोगों से रोजगार छिने हैं और उनको घर बैठने के लिए मजबूर किया है। ऐसे में आम आदमी को उम्मीद है कि वित्तमंत्री ऐसा लोक-लुभावन बजट पेश करेगी, जिससे अर्थव्यवस्था की सेहत दुरुस्त हो और अवाम की खाली जेब भी भरे। अब बात करते हैं आम आदमी के उम्मीदों के पिटारे की।

बेरोजगारी के मोर्चे पर नजर

कोरोना संकट से देश की बेरोजगारी में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे हालात में रोजगार बढ़ाने के लिए बजट में क्या घोषणा होगी इस पर सबकी नजर रहेगी। रोजगारमें इजाफे से बाजार में मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी।आम करदाता इस बार निवेश पर धारा 80सी और एनपीएस के अंतर्गत कर छूट की सीमा बढ़ने की उम्मीद कर रहे है। साल 2014 से इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। साथ की वर्तमान समय में टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये है, जिसे बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। किसानों की मांग पर गौर करते हुए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। खेती की लागत बढ़ने के साथ किसान कृषि ऋण में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

लग सकता है कोरोना सेस

पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, इनको सस्ता करने के लिए जीएसटी के दायरे में लाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस सवाल का जवाब इस बार के बजट में मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार कोरोना के बाद घटे राजस्व संग्रह की भरपाई के लिए कोरोना सेस लगाया जा सकता है। यह सेस कितना और किस मद में लगेगा इस पर नजर रहेगी। कोरोना संकट के बाद आरबीआई रेपो रेट में बड़ी कटौती कर चुकी है। इसके बाद बैंकों ने राहत देते हुए कर्ज भी सस्ता किया। एफडी सहित सभी जमा योजनाओं पर ब्याज घटाया। इसका बड़ा नुकसान वरिष्ठ नागरिकों को हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज बढ़ोतरी को लेकर वित्त मंत्री कोई एलान कर सकती हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में हो सकती है बड़ी घोषणा

कोरोना संकट के बाद वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने एक नए ट्रेंड का रूप ले लिया है। हालांकि, वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा टैक्स देना पड़ सकता है। इस बार के बजट में लाखों कर्मचारियों की राहत पर नजर रहेगी। कोरोना महामारी केजोर पकड़ते ही सरकार ने शहरी आवास और रेंटल हाउस बनाने का एलान किया था। इस मामले में क्या प्रगति हुई है और बजट में क्या प्रावधान किए जाएंगे इसका जवाब बजट से मिलने की उम्मीद है। कोरोना महामारी ने देश की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। ऐसे में बजट में आम लोगों को सस्ती इलाज मुहैया कराने के लिए क्या ऐलान होंगे इसपर आम आदमी की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट