Mradhubhashi
Search
Close this search box.

13-14 अप्रैल को जयपुर में होगी महिला-20 समूह की बैठक

13-14 अप्रैल को जयपुर में होगी महिला-20 समूह की बैठक

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। महिला-20 समूह की दो दिवसीय बैठक 13 एवं 14 अप्रैल को जयपुर के ललित होटल में होगी। बैठक में जी-20 के 18 देशों की 120 महिलाएं शिरकत करेंगी और लैंगिक समानता, वैश्विक स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने पर चर्चा करेंगी।बैठक में समावेशी एवं टिकाऊ भविष्य को गति देने के लिए महिलाओं की अभी तक अप्रयुक्त क्षमता का लाभ उठाने पर भी विचार किया जाएगा।

महिला-20 की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने जयपुर में बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि महिला- 20 (डब्ल्यू-20) जी- 20 का आधिकारिक समूह है जिसकी स्थापना 2015 में तुर्की की अध्यक्षता में लैंगिक समानता के लिए की गई थी। इसका प्राथमिक उद्देश्य महिला सशक्तीकरण, महिला अधिकारों की वकालत और उनके लिए एक मंच का निर्माण करना है, ताकि वे समानता के साथ अपनी राय रख सकें। जयपुर में होने वाली बैठक की थीम है- ‘महिलाओं के नेतृत्व में समावेशी विकास और सतत भविष्य को गति देने के लिए महिलाओं की अप्रयुक्त क्षमता का लाभ उठना’।

महिला-20 इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ दो दिवसीय बैठक में शिरकत करेंगी

महिला-20 भारत ने अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए चार रणनीति अपनाई है- अपने मिशन और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सहयोग देना, सहयोग करना, संवाद करना और आम सहमति बनाना तथा उसे कार्यान्वित करना। भारत के महिला- 20 एजेंडे में पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं- उद्यमिता क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व, लैंगिक डिजिटल असमानता, शिक्षा एवं कौशल विकास और जलवायु परिवर्तन।

महिला- 20 की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा महिला-20 इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ दो दिवसीय बैठक में शिरकत करेंगी। बैठक में महिला आर्थिक सशक्तीकरण, लैंगिक डिजिटल असमानता, उद्यमिता और स्थायी भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने जैसे विषयों पर व्याख्यान और पैनल चर्चाएं होंगी। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. शमिका रवि, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदीवर पांडेय, राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, जी- 20 के शेरपा अमिताभ कांत संबोधित करेंगे।

कला कार्यशाला, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

पहले दिन महिला- 20 नवाचार, मिशन डिजिटल वीमेन, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता और कौशल कार्यक्रमों का भी शुभारंभ होगा। इसके अलावा राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से कला कार्यशाला, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन के आयोजन की शुरुआत पतंजलि विश्वविद्यालय की साध्वी देवप्रिया द्वारा योग के माध्यम से महिलाओं के लिए नेतृत्व विकास सत्र से होगी। इसके बाद जमीनी स्तर के नेतृत्व और उद्यमिता पर एक पूर्णसत्र होगा, जिसमें केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट