Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली नियोजित शिक्षकों के लिए छलावा:प्रकाश चंद्र विश्वास

नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली नियोजित शिक्षकों के लिए छलावाप्रकाश चंद्र विश्वास

अररिया। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के फारबिसग॔ज इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र विश्वास ने बिहार सरकार के द्वारा नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली का जहाँ स्वागत किया है,वहीं नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को नियोजित शिक्षकों के लिए छलावा करार दिया।मामले को लेकर उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया कि सातवे चरण में शिक्षकों नई नियुक्ति पूर्ण रुप से नियमित नियुक्ति तथा पूर्ण वेतनमान वाली है।जिसका दशकों से विभिन्न संगठनों की और से लगातार मांग उठती रही है और यह स्वागत योग्य है लेकिन दूसरी ओर पूर्व से बहाल नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार ने छलावा किया है।

नियोजित शिक्षकों के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा ही है

बता दें कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समय समय पर हुए आंदोलन की माँग सदैव समान काम समान वेतनमान और हर सुविधा पुरानी नियमावली अनुरूप मिले, यही थी।लेकिन वर्तमान नियमावली के अनुसार नियोजित शिक्षकों के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा ही है।

पिछले बीस वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात ही इसका लाभ होगा।सरकार हमेशा से आश्वासन देती रही कि सारी सुविधाएँ वेतनमान सहित देने पर काम कर रहे हैं।ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से विनम्र निवेदन किया कि शिक्षकों का हित ध्यान में रखकर इस पर पुनर्विचार करे और वेतनमान सहित अन्य सारी सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से इस तरह के निर्णय नहीं लिए तो शिक्षकों में फैल रही आक्रोश का परिणाम आने वाले दिनों में आंदोलन के रुप में देखने को मिल सकता है।

उन्होंने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि प्रखंड से लेकर राज्य स्तरीय विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को एक मंच पर आकर इस पर महत्वपूर्ण रणनीति तैयार  करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट