Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फॉरेस्ट की जमीन पर प्लांटेशन करने गए अधिकारी पर ग्रामीणों ने किया पथराव,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

फॉरेस्ट की जमीन पर प्लांटेशन करने गए अधिकारी पर ग्रामीणों ने किया पथराव

उज्जैन के मकड़ोंन में फॉरेस्ट की जमीन पर प्लांटेशन करने गए अधिकारी पर ग्रामीणों ने किया पथराव। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद रात्रि को ही ग्राम देवीखेड़ा में दबिश दी गई जहां आरोपियों के घर चिन्हित कर उनके फोटो भी प्राप्त कर लिए हैं आरोपी घर पर नहीं मिले हैं पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय कर्मचारी पर पथराव मारपीट आदि के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

चार लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

उज्जैन के तराना तहसील के माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम उमराझर में फॉरेस्ट की जगह पर प्लांटेशन का कार्य करने गए फॉरेस्ट अधिकारी व विभाग के चार पांच अन्य लोगों पर ग्रामीणों द्वारा पथराव कर दिया जिससे अधिकारी को गंभीर चोट आई है माकड़ौन थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वन परीक्षेत्र तराना के फॉरेस्ट अधिकारी राकेश कुमार गोणेकर अपने 4-5 कर्मचारीयो के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम उमराझर में फॉरेस्ट की शासकीय जगह पर पौधारोपण का कार्य करने गए थे

उक्त जगह वन विभाग की होकर वहां पर जाली भी लगी हुई है वहां इन लोगों को कार्य करता देख ग्राम देवीखेड़ा थाना मक्सी के कुछ लोगों ने वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को उक्त जगह पर कार्य करने से मना किया तथा गाली गलौज कर पथराव कर दिया जिससे एक पत्थर अधिकारी के पांव में लगा है तथा वो घायल हो गया है जिनका मेडिकल करवाया गया है वही ग्राम देवीखेड़ा के चार लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

शासकीय कर्मचारी पर पथराव मारपीट

पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद रात्रि को ही ग्राम देवीखेड़ा में दबिश दी गई जहां आरोपियों के घर चिन्हित कर उनके फोटो भी प्राप्त कर लिए हैं आरोपी घर पर नहीं मिले हैं पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय कर्मचारी पर पथराव मारपीट आदि के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वन विभाग के अधिकारी राकेश कुमार गोणेकर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि हम हमारी जगह पर पौधारोपण करने गए थे लेकिन ग्रामीणों द्वारा गाली-गलौज कर पथराव कर दिया तथा वो चिल्लाकर कह रहे थे की कट्टे गोली बंदूक लाओ इन लोगों को जान से मार देंगे हमारे द्वारा पुलिस पर प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट