Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजली कर्मचारियों की दहशत से महिला को हुआ ब्रेन हैमरेज, हुई मौत

भोपाल। राजधानी भोपाल में बिजली कर्मचारियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बकाया बिल होने के चलते आए दिन बिजली विभाग के कर्मचारी हर कभी गुंडागर्दी और बदतमीजी पर उतारू हो रहे हैं। ताजे मामले में राजधानी भोपाल के बाग उमराव दुल्हा में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। इसके बाद रहवासियों में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश पनप रहा है।

राजधानी में आपने गुंडे बदमाशों का आतंक होने की कई वाक्य सुने होंगे। मग़र जिस मामले से हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं। वह सुनने के बाद आपको दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देगा। बिजली विभाग को घरों में उजाला करने के लिए जाना जाता है। क्या आपने सोचा है वही विभाग किसी के घर का चिराग भी बुझा सकता हैं। जी हां शहर में बिजली विभाग के कर्मचारीयों की गुंडागर्दी से एक महिला की जान चली गई। बिजली बिल जमा नहीं करने पर इन कर्मचारियों ने एक महिला को धमकाया जिससे उस महिला की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई।

बिजली बिल जमा नहीं होने पर कर्मचारी घर पहुंचे थे

परिजनों ने इसकी शिकायत ऐशबाग थाने में की है।मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि बिजली बिल जमा नहीं होने पर कर्मचारी घर पहुंचे थे। घर पर फरीदा नाम की महिला अकेली थी।इसी दौरान महिला और बिजली कर्मचारियों के बीच  कहासुनी हुई और कर्मचारियों ने उसके घर का कनेक्शन काट दिया। तभी महिला घर में चक्कर खाकर गिरी, परिजनों ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।परिजन ने बिजली विभाग के कर्मचारीयों की थाने में  शिकायत की है।इधर पुलिस मामले की जांच के बाद कर्रवाई की बात कह रही है।

महिला के परिजनों को मिलेगी हर संभव मदद

मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी की भाजपा पर हावी हो गई है कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज़ ने राजधानी के बाग उमराव दुल्हा पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने बिजली विभाग पर प्रताड़ना से महिला की जान लेने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निंदा की। पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री से भी इंसाफ की गुहार लगाई ।वही पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट