Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजगढ़ में अधिकारीयों पर क्यों गरजे सीएम शिवराज, सभा सम्बोधन में अधिकारीयों को दिए सख्त निर्देश

राजगढ़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 सितम्बर को राजगढ़ जिले के खुजनेर, भैंसवा माता और राजगढ़ के भ्रमण पर रहें। इस दौरान सीएम शिवराज कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए।

खुजनेर में शिवराज द्वारा शहिद मनीष की मूर्ति का अनावरण किया साथ ही शहिद मनीष विश्वकर्मा के माता पिता का भी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। खुजनेर में अपने उद्बबोधन में सीएम शिवराज ने कहा की खाद्यान्न का घौटाला करने वाले पर राजगढ़ में पहले भी कार्यवाही की है और अब भी नहीं बक्शा जायेगा हर पात्र को लाभ मिलना चाहिए।

साथ ही सीएम ने कलेक्टर को मंच पर बुलाकर कहा की सीएम जन सेवा के शिविर का विशेष ध्यान रखा जाए और शिविर में आये सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई हो। उसके बाद सीएम भेसवा माता पहुंचे और 21 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिजासन मंदिर भेसवां माता के मंदिर की आधारशिला रखी। इसके साथ सीएम शिवराज ने राजगढ़ में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजगढ़ का शिलान्यास किया और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गृहप्रवेश कार्यक्रम को संबोधित किया।

रामबाबू से मृदुभाषी प्रदेश के लिए रामबाबू गौड़ की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट