Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Twitter पर अब पूरी फिल्म अपलोड हो सकेगी, Elon Musk लाए रहे नए-नए फीचर

Twitter पर अब पूरी फिल्म अपलोड हो सकेगी, Elon Musk लाए रहे नए-नए फीचर

Twitter New Feature : Elon Musk ने Twitter को खरीदने के बाद लगातार नए-नए फीचर ला रहे हैं। अब तक कुछ बदलाव हो चुके हैं। वहीं, कुछ नए फीचर आने वाले हैं। इसी क्रम में अब Twitter पर पूरी फिल्म भी अपलोड हो सकेगी। फिलहाल कुछ सेकंड के वीडियो ही ट्विटर पर अपलोड हो पाते हैं। IANS की रिपोर्ट कहती है कि Twitter अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द यह सुविधा लाने वाली है।

Elon Musk ने अमेरिकन कॉमेडियन और पॉडकास्टर Theo Von के ट्वीट पर रिप्लाई कर यह कंफर्म किया है कि वह लंबी अवधि वाले वीडियो Twitter पर पोस्ट करने का फीचर ला रहे हैं। दरअसल, Theo Von पर एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया कि Twitter पर 3 घंटे से अधिक के पॉडकास्ट वीडियो को अपलोड करने की सुविधा होनी चाहिए। इस पर मस्क ने कहा-नया फीचर लाया जा रहा।

Twitter पर अब पूरी फिल्म अपलोड हो सकेगी, Elon Musk लाए रहे नए-नए फीचर
Twitter पर अब पूरी फिल्म अपलोड हो सकेगी, Elon Musk लाए रहे नए-नए फीचर

अभी वेरिफाइड यूजर 2 घंटे का वीडियो कर पाते हैं अपलोड

फिलहाल Twitter के वेरिफाइड यूजर 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर पाते हैं। मई में ही यह सुविधा शुरू की गई है। नए यूजर्स के लिए वीडियो फाइल साइज की लिमिट भी बढ़ाई गई है। इसे 2 GB से बढ़ाकर 8GB किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट