Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट, 2 दिनों तक घर में छिपाए रखा शव

ऑनलाइन गेमिंग का नशा किशोरों के लिए कितना खतरनाक है इससे जुड़ा एक वाकया मंगलवार को सामने आया है। 16 साल के एक किशोर को PUBG खेलने का नशा था। PUBG के नशे से तंग आकर मां ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मां की ही गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं वह 3 दिन तक मां के शव के साथ घर में ही रहा. उसने अपनी 10 साल की बहन को भी धमकाकर बाहर जाने से रोके रखा था।

पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम अबिदी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पबजी एडिक्ट बेटे को बार बार टोकना मां की मौत का कारण बन गया. मां की डांट से परेशान होकर 16 साल के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मां के सिर में गोली मार दी. उन्होंने बताया कि लड़के ने वारदात को छिपाने की भी कोशिश की, वह दो दिन तक घर में मां के शव के साथ ही रहा लेकिन दो दिनों बाद जब इसकी बदबू बढ़ने लगी तो मामला हाथ से निकल गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने मामले को भटकाने का भी प्रयास किया, लाश में बदबू बढ़ने के बाद उसने अपने पिता को मां की हत्या की सूचना दी। बेटे ने पिता को बताया कि एक इलेक्ट्रिशियन ने वारदात को अंजाम दिया. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो लाश से बदबू देखकर शंकित हो गई. युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया

बेटे ने बताया कि मां ने टोका तो पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी और छोटी बहन को धमका कर बगल के कमरे में बंद कर दिया. दो दिनों कर तक वह उसी कमरे में रहा, जहां मां की लाश रखी थी. दुर्गंध को कम करने के लिए वह रुम फ्रेशनर का इस्तेमाल करता रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट